हेलो दोस्तों आज के साठी कल में हम जानेंगे हम कैसे Online Idfc Credit Card Apply कर सकते हैं. आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता देना चाहता हूं कि अगर आप Idfc Credit Card Apply करना चाहते हैं तो आपके पास कोई ना कोई Income Source होना अनिवार्य है और आपका Cibil Score भी अच्छा होना चाहिए.

क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का भुगतान कार्ड है जो ग्राहकों को माल और सेवाओं के लिए व्यापारियों को भुगतान करने में सक्षम बनाने के लिए जारी किया जाता है। यह उपयोगकर्ताओं को ऋण का एक सतत संतुलन बनाने की अनुमति देता है, जो बैंक द्वारा लगाए गए एक निश्चित ब्याज के अधीन है।

इसलिए, उपयोगकर्ताओं को चीजें खरीदने और बाद में उनके लिए भुगतान करने को मिलता है। सभी क्रेडिट कार्ड एक विशिष्ट सीमा के साथ आते हैं जो जारीकर्ता द्वारा आपके क्रेडिट स्कोर और आपकी पात्रता मानदंड के आधार पर निर्धारित की जाती है।

Idfc Credit Card Kaise Apply करें?

दोस्तों आप Idfc Credit Card के लिए घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको Idfc Bank की Official Website जा फिर Idfc App पर जाना होगा.

आपको इस लाइन पर खत्म होते ही Idfc Credit Card Apply करने की Option दिखाई दे जाएगी जब आप वहां पर क्लिक करेंगे तो पेज खुलने के बाद आपको अपनी संपूर्ण जानकारी वहां पर देनी होगी जैसे कि.

  • Name
  • Email Adress
  • Mobile Number
  • Pincode

जैसी आप जैसा भी जानकारी वहां पर बनेंगे तो आपका Application Submit हो जाएगा और आने वाले 24 से 48 घंटों के भीतर आपको IDFC BANK की तरफ से कॉल भी आ जाएगा और अगर आप Idfc Credit Card के लिए Elligible हैं तो आपको IDFC FIRST CREDIT CARD Approval के बाद मिल जाएगा.

Idfc Credit Card कितने प्रकार के होते हैं?

अगर आप Idfc Credit Card Apply करना चाहते हैं तो सबसे पहले यह बात जरूर जान लेंगे आपको IDFC BANK का कौन सा Credit Card Apply करना है.

  1. Idfc First Millennia Credit Card.
  2. Idfc First Classic Credit Card.
  3. IDFC First Select Credit Card.
  4. IDFC First Wealth Credit Card

IDFC First Bank के पास लगभग 4 प्रकार के Credit Card Available हैं और सभी Credit Card मैं आपको अलग-अलग प्रकार की सुविधा बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाती है.

IDFC First Millennia Credit Card क्या है?

IDFC FIRST BANK अपने ग्राहकों को Idfc First Millennia Credit Card भी दे रहा है जो कि आपको Life Time Free Credit Card है और आप इसको बिना किसी Joining Fees के Idfc Bank से ले सकते हैं और यह एक Visa Credit Card है.

IDFC First Millennia Credit Card क्या है?

Idfc First Millennia Credit Card मैं आपको बहुत से अलग-अलग सुविधाएं IDFC Bank की तरफ से दी जाती हैं.Idfc First Millennia Credit Card मैं किसी भी प्रकार का Over Limit Charge भी नहीं लगता है.

आपकी शानदार जीवनशैली ने और अधिक फायदेमंद बना दिया – ₹20,000 से अधिक के खर्च पर 10X रिवॉर्ड प्वॉइंट के साथ, सभी ऑनलाइन खर्चों पर 6X रिवॉर्ड, जीवन भर के लिए कॉम्प्लिमेंटरी और खरीदारी और नकद निकासी के लिए ब्याज मुक्त क्रेडिट

Idfc First Classic Credit Card क्या है?

Idfc First Classic Credit Card एक Visa Credit Card है. जिसको Idfc Bank बहुत जल्द लेकर आ रहा है और इस Credit Card को आप बिना किसी Joining Fees के ले सकते हैं.Idfc First Classic Credit Card मैं Credit Limit आपको आपकी Credit History को देखकर मिलती है.

Idfc First Classic Credit Card बी लाइफ टाइम फ्री रहने वाला है जहां FX Markup Charge 3.5% तक आपको लगने वाला है और इस Idfc First Classic Credit Card की खासियत जारी होगी क्या आप इस Credit Card Redeem Points बिना किसी Charge के पा सकते हैं.

Idfc First Classic Credit Card के ऊपर इस्तेमाल की गई राशि पर आपको 3% तक की ब्याज दर हर महीने देनी होगी.

IDFC First Select Credit Card क्या है?

Idfc Bank की तरफ से आपको एक और Credit Card भी मिल सकता है जिसका नाम है IDFC First Select Credit Card. जय भी एक Visa Card होगा और इस IDFC First Select Credit Card पर आपको FX Markup Charge Upto 2% तक लगने वाला है.

IDFC First Select Credit Card क्या है?

IDFC First Select Credit Card आपको आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के हिसाब से मिलेगा जिसमें आपकी Credit Limit अच्छी रहेगी और इस कार्ड के लिए भी आपको किसी भी तरह की Fees नहीं देनी होगी और जय कार्ड भी Lifetime Free रहने वाला है.

अगर आप IDFC First Select Credit Card पर अपने Credit Card Points Redeem करना चाहेंगे तुझे भी आपको बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के हो जाएंगे कहने का मतलब है कि इसकी कोई फीस नहीं लगेगी और आपको इस Credit Card पर इस्तेमाल की गई राशि पर 0.75% से लेकर 3% तक की ब्याज दर देनी पड़ सकती है.

IDFC First Wealth Credit Card क्या है?

हमारा अगला क्रेडिट कार्ड जो है उसका नाम है यह भी एक Visa Credit Card ही है और यह क्रेडिट कार्ड आपको एक बड़ी Credit Limit दिला सकता है.IDFC First Select Credit Card पर आपको FX Markup Charges सिर्फ और सिर्फ 1.5% ही देने होंगे.

IDFC First Wealth Credit Card क्या है?

IDFC First Select Credit Card के लिए आपको किसी भी तरह की जॉइनिंग फीस नहीं देनी होगी साथ में आपको इस Wealth Credit Card पर 3% तक की ब्याज दर देनी होंगी.

IDFC First Select Credit Card आपको लाइफ टाइम बिना किसी चीज के मिलेगा कहने का मतलब है जाए Credit Card Life Time Free रहने वाला है साथ में आपको Over Limit और Credit Card Redeem Points करने के लिए कोई भी अतिरिक्त फीस नहीं देनी पड़ेगी.

IDFC First Credit Card के क्या फायदे हैं?

  1. Idfc First Credit Card बिना किसी Joining Fees के मिल जाता है.
  2. Redeem Points पर किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगता.
  3. Over Limit Charges बिल्कुल भी नहीं लगाई जाती
  4. Credit Card के आधार पर ही आपको Credit Limit दी जाती है.
  5. सही इस्तेमाल करने पर आपको Quick Personal Loan भी मिल जाता है और कई तरह के Pre Approved Loan मिल जाते हैं.
  6. आप 20% तक Cash Withdrawl कर सकते हैं.
  7. समय पर Credit Card Payment करने पर आपका CIBIL SCORE भी बढ़ता रहता है.
  8. बहुत ही कम Documents देने पर भी Approval मिल जाती है
  9. हर एक Transaction करने पर आपको सुनिश्चित Reward Points और Cashback दिया जाता है.

IDFC First Credit Card Eligibilty क्या है?

  • आपके पास कोई ना कोई Income Source होना अनिवार्य है
  • आपका CIBIL SCORE सही होना चाहिए
  • आपकी आयु कम से कम 21 साल की होनी चाहिए
  • अगर आप कहीं जॉब करते हैं तो आपकी Salary कम से कम 12000 होनी चाहिए
  • अगर आप Self Employed है तो उसके लिए कम से कम 15000 होने चाहिए.

IDFC First Credit Card के लिए Documents क्या क्या होना चाहिए?

  1. Address proof
  2. Aadhar card
  3. Passport
  4. Voter ID card
  5. Utility bill
  6. ID proof ( Pan Aadhar card )
  7. Bank statement
  8. Salary- FORM 16 & salary slip from last 3 months.
  9. Self Employed bank statement & ITR.

IDFC FIRST Credit Card पर Interset Rate कितना है?

अगर आप एक IDFC Bank Credit Card Apply करना चाहते हैं तो आपको जहां पर हर महीने 1% से लेकर 3% तक की ब्याज दर आपकी इस्तेमाल की गई राशि पर देनी पड़ सकती है.

अगर आप इस ब्याज दर को चलाना जोड़ेंगे तो जय लगभग 36% तक होगा जो आपकी Credit History और आप के इस्तेमाल को देखकर कम और ज्यादा हो सकता है.

Idfc First Credit Card के लिए CIBIL SCORE कितना चाहिए?

अगर आपका CIBIL SCORE 750 जब से ज्यादा है तो आप IDFC FIRST CREDIT CARD के लिए आवेदन कर सकते हैं जो कि आपके लिए बहुत ही जल्द Approved हो जाएगा. और यह क्रेडिट कार्ड आपके पते पर लगभग 1 सप्ताह के अंदर आपको मिल जाएगा.

Idfc First Credit Card से Cash Withrawal कैसे करें?

दोस्तों अगर आप IDFC FIRST CREDIT CARD से किसी भी ATM से CASH WITHRAWAL करना चाहते हैं तो आप Credit Card Limit मैं से सिर्फ और सिर्फ 20% तक की राखी ही निकाल सकते हैं अगर आप इसके ऊपर जाए से अधिक राशि को निकालते हैं तो आपको उसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है.

इसके अलावा आप किसी भी Wallet से भी अपने Credit Card से पैसे अपने खाते में भेज सकते हैं लेकिन उस पर भी आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है.

IDFC FIRST CREDIT CARD Pin कैसे बनाएं?

अगर आप अपने IDFC FIRST CREDIT CARD PIN Generate करना चाहते हैं तो आप 3 तरीकों से Credit Card Pin Generate कर सकते हैं.

Idfc Credit Card Pin Generation?

  • Customer Care Call :- जो सबसे आसान तरीका है वह है कि आप IDFC FIRST CREDIT CARD PIN Generate करने के लिए IDFC Bank Customer Care को कॉल कीजिए और उनको बोलिए क्या आप अपने IDFC FIRST CREDIT CARD PIN Generate करना चाहते हैं और वह आपकी मदद जरूर करेंगे और सारे के सारे Process की जानकारी आपको विस्तार से लेंगे.
  • Idfc Bank Cutomer Care Number 1800 419 4332 है.

2. Internet Banking:-

  • सबसे पहले आप Idfc Bank की Official Webste पर जाएं वहां पर Home Page मैं जाकर Generate Credit Card Pin पर क्लिक करें.
  • अब आप अपना Customer Id और साथ में Credit Card Number डालें उसके बाद आपको आपके Registerd Mobile Number पर एक OTP आएगा जिसको आपको वहां पर डालना पड़ेगा.
  • अब जहां पर आपको Credit Card Pin Generate करने की Option मिल जाएगी आप कोई भी Unique Pin अपने हिसाब से रख सकते हैं पेन रखने के बाद Confirm Tab पर क्लिक कीजिए.
  • अब आपका अपना Idfc Credit Card Pin Generate हो चुका है.

3.Mobile Banking.

  • अगर आपका Idfc Bank मैं खाता है तो आप अपने Idfc Mobile Banking App मैं Login कीजिए.
  • उसके बाद आप Credit Card Section मैं जाइए
  • जहां पर आपको अपने Credit Card Details मिलेगी और साथ में दिए गए New Pin Tab पर क्लिक कीजिए.
  • अब आप अपना New Pin दो बार डालें और Confirm Tab पर क्लिक कीजिए अब आपको आपके Registered Mobile पर एक OTP आएगा उस OTP को जहां पर डालें और CONFIRM TAB पर क्लिक कीजिए.
  • उसके बाद आपका Credit Card Pin Generate हो चुका है.

Idfc First Credit Card Bill कब बनता है?

अधिकतर Credit Card Bill हर महीने लगभग 12 तारीख को बनाए जाते हैं जिनके भुगतान का समय अगले महीने की 2 तारीख तक का होता है, लेकिन कई Credit Card Billing Cycle अलग से होता है जहां पर Idfc Credit Card Bill हर महीने की 12 तारीख को ही बनेगा लेकिन समय के साथ से इसमें फेरबदल भी हो सकता है.

Idfc Credit Card Login कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको IDFC BANK की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा.
  • IDFC BANK HOMEPAGE मैं आपको Right Side मैं Login Tab मिलेगा.
Idfc Credit Card Login कैसे करें?loan advisorpro.com
  • Idfc Bank Login Tab पर क्लिक करके आप लॉग इन सेक्शन में चले जाएंगे.
  • अब आपको अपनी Cust Id & Password भरना होगा.
  • Id Password सही-सही बनने के साथ ही आप Idfc Bank मैं Login हो जाएंगे.

Conclusion.

दोस्तों आज हमने जाना कि हम कैसे एक Idfc Credit Card Apply कर सकते हैं साथ में उन्हें इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारी हासिल की दोस्तों जहां पर जा जाना बहुत ही जरूरी होता है कि आपका Credit Card एक Loan की तरह ही होता है जिसको जितनी जरूरत हो उतना इस्तेमाल करना चाहिए जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने पर आपको बाद में Credit Card Bill चुकाने में परेशानी आ सकती है.

Idfc Credit Card Customer Care Number क्या है?

दोस्तों Idfc Credit Card Customer Care Number 1800 419 4332 है.