दोस्तों आप किसी भी बैंक या लोन कंपनी के द्वारा लोन के लिए आवेदन डालते हो तो आपको इस बात का जरूर पता कर लेना चाहिए कि आप जो लोन ले रहे हो लोन पर कितने % का ब्याज आपको देना पड़ेगा.

क्योंकि दोस्तों ऐसे ही लोन ले लिए और आपको बाद में पता चलता है कि उस लोन पर तो काफी ज्यादा % का ब्याज आपको देना पड़ेगा और क्या पता ऐसे में आप उसी उनके Loan को समय पर चुका भी ना सकोगे. दोस्तों या पर अगर मैं बात करूं Canara Bank Personal Loan की तो आपको इस लोन पर कम से कम 9,40 % और ज्यादा से ज्यादा 12 % का ब्याज हर साल के हिसाब से देना पड़ेगा

Canara Bank Personal Loan कितने समय के लिए देता है?

दोस्तों अगर आप लोग किसी Canara Bank Personal Loan भी लोन एप्लीकेशन या लोन कंपनी से लोन लेने के लिए सोच रहे हो तो एक बात का जरूर ध्यान रखना कि आप जो लोन ले रहे हो उस लोन को वापस चुकाने के लिए आपको कितने देने का समय मिल रहा है.

क्योंकि दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमें लोन लेने की बड़ी जल्दी रहती है और ऐसे में वह बिना यह जाने कि यह लोन चुकाना कितने दिनों में है वह लोन ले लेता है इसके बाद उसको पता चलता है कि मिला और बात वह समय पर लोन उनका पता है दोस्तों या पर अगर मैं बात करूं Canara Bank Personal Loan की तो आपको यह लोन काम से कम 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 84 महीनों के लिए मिल सकता है और आप ऐसे बड़ी आसानी से समय पर चुका पाओगे.

Canara Bank Personal Loan लेने के क्या- क्या फायदे है?

  1. इसमें आपको 10 लाख रुपए तक एक लोन मिल सकता है जो आपकी जरूरतों को आसानी से पूरा कर देगा
  2. इसमें आपको लोग को वापस करने के लिए 84 महीनों तक का समय दिया जाता है
  3. यह 100 % ऑनलाइन है आपको बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं है
  4. इसमें आप से लोन पर काफी का ब्याज लिया जाता है
  5. आप लोन को कहीं भी कभी भी ले सकते हो
  6. लोन को लेने के लिए आपको काफी कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी

Canara Bank Personal Loan Kaise Milta Hai? Canara Bank Se Loan Kaise le ?

Canara Bank Personal Loan Requirements?

  1. आप एक भारत के नागरिक होने चाहिए
  2. आपकी उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 65 साल होनी चाहिए
  3. आपके पास आपकी कमाई का साधन होना चाहिए

Canara Bank Personal Loan लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

  1. identity proof ;pasport -pan card -voter identity card -driving licence -aadhar card .
  2. adress proof ;ration card -bank acount statment -electrycity bill -telephone bill -sale deed -property purchase agreement .
  3. income proof ;bank acount statment ;salery slips ;form 16 ;itr.

Canara Bank Personal Loan कैसे ले सकते हैं?

  • सबसे पहले आपको कैमरा बैंक की वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपको लोन वाले बैनर पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको पर्सनल लोन को चुन लेना है
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रजिस्टर कर लेना है
  • इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी इसमें डाल देनी है
  • इसके बाद आपको अपने काम की जानकारी इसमें डाल देनी है
  • इसके बाद आपको अपने दस्तावेजों को इसमें अपलोड कर देना है
  • इसके बाद आपकी एप्लीकेशन रिज्यूमे चली जाएगी
  • इसके बाद आपको बैंक की तरफ से कॉल आएगा
  • इसके बाद आपका लोन अप्रूव्ड हो जाएगा
  • इसके बाद आपको यह लोन आपके बैंक अकाउंट में मिल जाएगा
  • इसके बाद आप 1 किलो का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हो

Conclusion

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप को Canara Bank Personal Loan आर्टिकल से काफी मदद मिली होगी आप चाहे तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर कर सकते हैं.